Saurabh Rajput case new video : सौरभ राजपूत मर्डर केस में सामने आया नया वीडियो, खुल गई पोल

Saurabh Rajput Case New Video

Saurabh Rajput Case New Video: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (meerut murder case) में एक नया वीडियो सामने आया है।जी हां, हाल ही में मुस्कान और साहिल की खूनी मानसिकता वाला का खुलासा करता हुआ एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह ड्राइवर सामने आया है जो उन्हें हत्या के बाद शिमला मनाली घूमाने ले गया था। जी हां, मुस्कान और साहिल सौरभ राजपूत की निर्दयता से हत्या करने के पश्चात शिमला और मनाली घूमने चले गए थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ से 15 दिन के लिए कैब बुक की थी और इसी कैब ड्राइवर ने इस हत्याकांड को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।

Saurabh Rajput Case New Video
Saurabh Rajput Case New Video

खून करने के बाद मुस्कान और साहिल मना रहे थे हिमाचल में छुट्टियां

कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया है कि जब मेरठ से साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने उन्हें हायर किया तो रास्ते में एक बार भी उन्हें ऐसा नहीं लगा कि दोनों किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देकर घूमने जा रहे हैं। पूरे रास्ते दोनों इस तरह से बात कर रहे थे जैसे दोनों पति-पत्नी हों। दोनों ने अपने पूरे टूर के दौरान काफी एंजॉय भी किया। हालांकि अजब सिंह ने बताया कि इस दौरान सबसे सबसे हैरानी की बात यह थी की मुस्कान रस्तोगी (muskan rastogi) लगातार किसी से चैट के जरिए बात कर रही थी।

और पढ़ें: 22 March 2025 Rashifal: इन राशियों पर बरसेगी आज शनि देव की कृपा

ड्राइवर अजब सिंह ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि मुस्कान और साहिल विवाहित जोड़ों की तरह हर जगह रुकते थे। यहां तक की दोनों ने कसौल के मणिकरण गुरुद्वारा में जब प्रसाद चढ़ाया तब भी ऐसा लग रहा था कि दोनों पति-पत्नी ही हैं। अपने स्टे के दौरान ही मुस्कान ने ड्राइवर को कहकर बर्थडे केक मंगाया और वहां पर जन्मदिन मनाया। इन दोनों को देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि यह दोनों इतने शातिर हत्यारे होंगे।

हत्या के बाद हिमाचल में मनाई दोनो ने होली

आगे का खुलासा करते हुए ड्राइवर ने दोनों की होली पार्टी के बारे में भी बताया की कैसे मुस्कान और साहिल (muskan sahil holi video) ने कसौल में ही होली मनाई थी। होली में दोनो नाच रहे थे नशे में झूम रहे थे। दोनों इतने खुश थे कि दोनों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि यह दोनों इतने बड़े क्राइम को अंजाम देकर छुट्टियां मनाने आए हैं।

वीडियो में ड्राइवर ने यह भी बताया कि साहिल और मुस्कान काफी शराब पीते थे और रात को क्लब में भी जाते थे । वही मुस्कान को यदि किसी का फोन आता था तो मुस्कान गाड़ी रुकवा कर बाहर जाकर बात करती थी यहां तक कि कैब ड्राइवर की पेमेंट हर बार मुस्कान ने ही की।

और पढ़ें: BOMBAY HIGHCOURT: महिला सहकर्मी के बालों पर टिप्पणी यौन उत्पीड़न नहीं!

ड्राइवर अजब सी है ने वीडियो में यह खुलासा भी किया की अपने पूरे टूर के दौरान यह दोनों इतने सामान्य थे कि कहीं से नहीं लग रहा था कि यह दोनों इतने बड़े हत्यारे होंगे। अजब सिंह का बयान देता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। साथ ही मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला का होली मनाता हुआ वीडियो, बर्थडे केक कटता वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें यह दोनों हत्यारे देश को दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *