Saurabh Ganguly On Pakistan : अब यह बात सामने आ रही है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ है। ऐसे में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल है। इस समय जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध खत्म करने की बात हो रही है। अब इस पूरे मामले पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की वकालत की है।
सौरव गांगुली भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेल चुके हैं। Saurabh Ganguly On Pakistan
सौरव गांगुली भारतीय कप्तान रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, यह वो वक्त था जब पाकिस्तान ने माहौल इतना खराब नहीं किया था, हालांकि उस वक्त भी हरकतें ठीक नहीं थीं। लेकिन अब हद पार हो गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है।
पूरा देश इस समय गुस्से और सदमे में है। भारत सरकार की ओर से अब तक पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच सौरव गांगुली ने कोलकाता में न्यूज एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया है, जिसके गहरे मायने हैं।
सौरव गांगुली ने पाकिस्तान से संबंध तोड़ने की वकालत की।
कोलकाता में जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से सभी संबंध तोड़ देने चाहिए, तो सौरव गांगुली ने कहा कि 100 फीसदी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस बार जो कदम उठाया है, उसके बाद सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई मजाक नहीं है, ऐसी चीजें हर साल होती रहती हैं। अब समय आ गया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सौरव गांगुली क्रिकेट खेलने पाकिस्तान भी जा चुके हैं। Saurabh Ganguly On Pakistan
सौरव गांगुली भारत के उन चुनिंदा कप्तानों में से हैं, जो बतौर कप्तान पाकिस्तान गए हैं और वहां वनडे और टेस्ट मैच भी खेले हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर न सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे सीरीज भी जीतने में सफल रही है। इस बीच भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी और एशिया कप में ही आमने-सामने होते हैं, लेकिन अब संभव है कि इस पर भी रोक लग जाए। उम्मीद है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में नहीं होंगे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह का माहौल है, उससे लगता है कि अगर ऐसा हुआ तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
Read Also : IPL 2025 : CSK में बन गया ऐसा रिकॉर्ड, Mohammed Shami और Khaleel Ahmad ने मिलकर रचा इतिहास