Saudi Arabia Bans Visas, India News | Saudi Arabia से जुडी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें की सऊदी अरब द्वारा 14 देशों, के लिए वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की खबर है। जो चौदा देशों को बैन किया गया है उनमे भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। यह बैन Umrah, Business और Family Visit Visa पर लागू किया गया है। यह हज सीजन से पहले लिया गया एक बड़ा फैसला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अधिकारियों ने इस कदम का कारण हज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना और बिना पंजीकरण के हज करने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकना बताया है।
यह भी पढ़ें: MP के लाखो किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना! नरवाई को लेकर निर्देश जारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह खबर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है। कई यूजर्स ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया हैं। कुछ ने लिखा, सऊदी अरब का यह फैसला हज को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए है… जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि “क्या इससे भारतीय मुस्लिमों में नाराजगी बढ़ेगी?”
एक यूजर ने कमेंट किया की, “यह कन्वर्टेड मुस्लिमों के लिए बड़ा झटका है, अब हज का सपना अधूरा रह सकता है।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी सरकार ने स्पष्ट किया कि यह बैन मध्य जून तक रहेगा, जब हज समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही, उमराह वीजा धारकों को 13 अप्रैल तक देश में प्रवेश की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें: घूमना फिरना है तो इस Train में करें Travel मुफ़्त में मिलेगा खाना पीना! 29 साल से मुफ्त लंगर दे रही है यह Train?
पिछले साल हज के दौरान अनधिकृत तीर्थयात्रियों की वजह से हुई मौतों के बाद यह कदम उठाया गया है। सऊदी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को 5 साल के प्रवेश प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की चर्चा इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि यह लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं और यात्रा योजनाओं से जुड़ा है। भारत से हर साल 1,75,025 तीर्थयात्री हज के लिए जाते हैं। इस खबर ने न केवल धार्मिक बल्कि राजनीतिक और सामाजिक बहस को भी हवा दी है, जिसके चलते यह ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है।