Saudi Arabia Snowfall | Al Jawf Snowfall | सऊदी में भीषण बर्फबारी, कहर या करिश्मा!

Saudi Arabia Snowfall

Saudi Arabia Al Jawf Snowfall Hindi News | पिछले कुछ सालों से ऐसा लगता है कि पृथ्वी के वेदर साइकल का हैंडल डगमगा गया है, लद्दाख में गर्मी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं, राजस्थान में बाढ़ आ रही है, कहीं मानसून आया ही नहीं, कहीं ठण्ड ही नहीं पड़ रही, नवंबर के महीने में गर्मी का एहसास हो रहा है और अब मौसम ने एक नया ही खेल रच दिया है, सऊदी अरब के रेतीले रेगिस्तान बर्फीले स्थान में तब्दील हो गए हैं.

सऊदी अरब जहां बारिश भी कभी – कभार भटकते हुए बरस जाती है वहां स्नो फॉल हो रहा है, बर्फ की चादर बिछ गई है, सऊदी अरब, नॉर्वे जैसा बन गया है. दुनिया इस क्लाइमेट फिनोमिना को देखकर दंग रह गई है, हैरानी की बात ये है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सऊदी के रेगिस्तानों में बर्फ़बारी हुई है लेकिन सवाल ये है कि ये हुआ कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *