Satna’s senior BJP leader Lakshmi Yadav dies of heart attack: सतना के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो खजुराहो में वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
बतादें कि लक्ष्मी यादव सतना के एक बड़े व्यवसायी थे। लक्ष्मी यादव लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय थे। शुरूआती दिनों में वो समाजवादी पार्टी में थे, इसके बाद कांग्रेस में शामिल हुए और लंबे समय तक कांग्रेस के सारथी रहे। लेकिन 2003 में सत्ता परिवर्तन के साथ ही वो भाजपा में शामिल हो गए। जहां शिवराज सरकार ने उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाकर 2 बार राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया था।