किसान से रिश्वत लेते पकड़ा गया सतना का आरआई, ईओडब्ल्यू रीवा ने की कार्रवाई

Satna RI EOW Raid News In Hindi | घूसखोरी थमने का नाम नही ले रही है और ऐसा ही एक मामला सतना जिले से सामने आ रहा है। जंहा किसान से 14000 रूपए की रिश्वत ले रहे आरआई अजय सिंह को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। पकड़े गए आरआई के खिलाफ ईओडब्ल्यू के अधिकारी सर्किट हाउस में कार्रवाई कर रहे है।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने किसान की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरआई पर आरोप है कि उसने किसान से जमीन का सीमांकन किए जाने के एवज में 40000 हजार रूपए के रिश्वत की मांग किया था।

26000 रूपए किसान पूर्व में ही दे चुका था, जबकि शेष रिश्वत की रकम 14000 रूपए के लिए आरआई लगातार किसान पर दबाब बनाए हुए था। जिसके चलते किसान ने रीवा ईओडब्ल्यू में शिकायत किया था। जिसके बाद रीवा ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने एक टीम बनाकर इस भष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करके अपराध दर्ज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *