Site icon SHABD SANCHI

सतना की बेटी ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान

vaishnavi tripathi

vaishnavi tripathi

सतना के रामपुर बघेलान क्षेत्र के करही वार्ड क्रमांक-2 निवासी विनोद त्रिपाठी की होनहार बेटी वैष्णवी त्रिपाठी ने इससे पहले भी 2019 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था. इनके पिता पुलिस में हैं. मास्को में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Vaishnavi Tripathi of Satna, Wushu Star Vaishnavi, Kaun hain Wushu Star Vaishnavi Tripathi: मध्यप्रदेश के सतना जिले की बेटी वैष्णवी त्रिपाठी (Vaishnavi Tripathi) ने रशिया में 28 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु स्टार चैंपियनशिप 2024 में 48 किलोग्राम वेट में गोल्ड मेडल जीतकर देश और मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. गोल्ड के लिए फाइनल फाइट में वैष्णवी ने रशिया की प्लेयर को मात दी. इससे पहले सिल्वर फाइट में उन्होंने अफगानिस्तान की खिलाड़ी को हराया था.

वैष्णवी के गोल्ड मेडल जीतने पर एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी बधाई दी.

Who is Satna’s Vaishnavi Tripathi: सतना के रामपुर बघेलान क्षेत्र के करही वार्ड क्रमांक-2 निवासी विनोद त्रिपाठी की होनहार बेटी वैष्णवी त्रिपाठी ने इससे पहले भी 2019 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था. इनके पिता पुलिस में हैं. मास्को में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मध्यप्रदेश से शामिल हुए थे पांच प्रतिभागी

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से 5 प्रतिभागी शामिल हुए. वैष्णवी की बड़ी बहन गीतांजलि त्रिपाठी भी वुशु प्लेयर हैं. वह भी नेशनल के साथ इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी देश को गोल्ड दिला चुकी हैं. वैष्णवी बताती हैं कि बड़ी बहन की कामयाबी को देखकर ही उन्होंने वुशु खेलकर कुछ कर दिखाने की ठानी थी. दोनों होनहार बेटियों को उनके घरवालों का पूरा सहयोग मिल रहा है. बेटियों की खेल के प्रति रूचि देखकर पिता ने बेहतर ट्रेनिंग दिलाने के प्रबंध किए. अब बेटियों की कामयाबी से प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है.

Exit mobile version