Site icon SHABD SANCHI

ग़ज़ल में सतना के अभिरुद्र ने लहराया परचम, देश भर के टॉप 13 फाइनलिस्ट में बनाई जगह

सतना। शहर के 19 वर्षीय युवा गायक अभिरुद्र तिवारी ने अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर न केवल अपने शहर का, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में मुम्बई में आयोजित “ख़ज़ाना – अ फेस्टिवल ऑफ़ ग़ज़ल्स” के टैलेंट हंट 2025 में अभिरुद्र ने देश भर के कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 13 फाइनलिस्ट में जगह बना लिए है। यह आयोजन हंगामा आर्टिस्ट अलाउड के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

200 ग़ज़ल गायकों ने लिया है हिस्सा

अभिरुद्र ने इस मंच तक पहुँचने के लिए पहले ऑनलाइन वीडियो ऑडिशन दिया था, जिसमें देश भर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सैकड़ों प्रविष्टियों के बीच अभिरुद्र को शीर्ष 13 में चुना गया, और सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि वे इस प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे। बाकी सभी प्रतिभागियों की उम्र अधिकतर 28 वर्ष या उससे अधिक थी।

संगीत की दिग्गज हस्तियों से मिला सम्मान

मुम्बई में कार्यक्रम के दौरान अभिरुद्र को देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ ग़ज़ल सम्राट अनूप जलोटा प्रख्यात गायिका रेखा भारद्वाज प्रसिद्ध गायिका पेनाज़ मसानी संगीत निर्देशक संदीप बनर्जी ने सम्मानित किया है। नवोदित कलाकार के लिए यह गर्व का विषय है। अभिरुद्र अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु पंडित विनोद मिश्रा जी को देते हैं। साथ ही वे अपने माता-पिता के आशीर्वाद को भी अपनी सफलता की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं।

उनका कहना है ,“यह सब कुछ मेरे गुरुजी के मार्गदर्शन, माता-पिता के आशीर्वाद और आप सभी के प्रेम व विश्वास से ही संभव हो पाया है। अभिरुद्र का लक्ष्य है कि वे ग़ज़ल गायकी को युवाओं में फिर से लोकप्रिय बनाएं और इस परंपरा को आधुनिक मंचों पर नए अंदाज़ में प्रस्तुत करें।

Exit mobile version