सतना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 दिसम्बर को सतना जिले के दौरे पर आ रहे है। वे सतना को 652 करोड 54 लाख रूपये लागत के विकास कार्याे की सौगात देंगे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर में 31 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और 8 करोड़ 39 लाख रूपये लागत के नवनिर्मित धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आई.एस.बी.टी. सतना में आयोजित कार्यक्रम में सतना शहर के 168 लाख 33 हजार रूपये लागत के 6 कार्याे का लोकार्पण और 484 करोड़ 21 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्याे का भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय मेडीकल कॉलेज सतना में आयोजित कार्यक्रम में 383 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
अधिकारियों ने की तैयारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 27 दिसम्बर को सतना में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एसपी हंसराज सिंह के साथ गुरूवार को विभिन्न स्थलों पर तैयारियों की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर विकास विकास सिंह, एसडीएम राहुल सिलाडिया, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. शशिधर गर्ग, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा सहित पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम दौरे को देखते हुए शुक्रवार को रीवा रेंज के डीआईजी सतना पहुचे और एसपी के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
