Satna News: स्कूल टाइम में शराब की पेटी खरीदते शिक्षक का वीडियो वायरल, विभाग ने गठित की जांच टीम

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट जिसमें एक शिक्षक स्कूल समय के दौरान शराब की पेटी खरीदते दिखाई दे रहे हैं

Video of teacher buying liquor box during school time goes viral: सतना जिले के मझगवां विकासखंड में एक सरकारी शिक्षक का स्कूल समय में शराब खरीदते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। चुवा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा वीडियो में उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित पिंड्रा डिढोला की शराब दुकान से पूरी पेटी खरीदते और अपनी गाड़ी में रखते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि शिक्षक ने बिना अवकाश लिए स्कूल से गायब होकर यह खरीदारी की। घटना 11 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है, जब दोपहर करीब 3:13 बजे शिक्षक शराब दुकान पर पहुंचे।

वीडियो और फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शिक्षक पर स्कूल समय में अनुपस्थित रहने और ड्यूटी के दौरान शराब खरीदने का गंभीर आरोप लगा है।वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामविश्वास साकेत ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी। टीम में शामिल जितेंद्र मणि त्रिपाठी बीआरसी, मनभावन यादव प्राचार्य खोही संकुल और धर्मराज सिंह जनशिक्षक शामिल हैं।

जांच टीम ने शुक्रवार को ही चुवा प्राथमिक शाला का दौरा किया और शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा, छात्रों तथा अभिभावकों के बयान दर्ज किए। टीम को शिक्षक की अनुपस्थिति के कारणों और वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ ने टीम को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का अल्टीमेटम दिया है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि शिक्षक दोषी पाए गए तो उन पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि ऐसे शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। मामले की आगे की जांच जारी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *