Satna News: सतना जिले में एक सरपंच की जान बाल-बाल बची। वे फोन पर बात कर रहे थे, तभी उनके पास एक खतरनाक रसेल वाइपर आ गया। सांप की सीटी जैसी आवाज सुनकर वे सतर्क हुए और तुरंत भाग निकले। सर्पमित्र ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। रसेल वाइपर अत्यंत जहरीला सांप है।
Satna News: सतना जिले की बाबूपुर पंचायत के सरपंच रामकेश अहिरवार उर्फ राहुल शुक्रवार को दुनिया के सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर से बाल-बाल बच गए। उनके पैरों के पास 4.5 फीट लंबा यह खतरनाक सांप पहुंच गया था। सरपंच मोबाइल पर बात करने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें मौत के करीब होने का अहसास तक नहीं हुआ।
पेड़ के नीचे खड़े थे सरपंच
शुक्रवार सुबह का वाकया है। सरपंच रामकेश अपने पंचायत कार्यालय के बाहर एक पेड़ के नीचे मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी उन्हें कुकर की सीटी जैसी तेज आवाज सुनाई दी। नीचे देखते ही उनके होश उड़ गए। उनके पैरों के ठीक बगल में एक विशाल रसेल वाइपर फुफकार रहा था और हमले की मुद्रा में था। सरपंच ने तुरंत दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई।
सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसने सर्पमित्र शंखधर तिवारी को मौके पर भेजा। तिवारी ने 10-15 मिनट की सावधानीपूर्वक कोशिश के बाद सांप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि रसेल वाइपर अत्यधिक जहरीला होता है, जिसका जहर खून को जमाकर कुछ ही घंटों में इंसान की जान ले सकता है। सांप को बाद में जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
कुकर की सीटी जैसी आवाज ने बचाई जान
सर्पमित्र ने बताया कि रसेल वाइपर गुस्से में अपने शरीर में हवा भरकर तेजी से छोड़ता है, जिससे कुकर की सीटी जैसी आवाज निकलती है। इसी आवाज ने सरपंच को सतर्क किया और उनकी जान बच गई।
कितना खतरनाक है रसेल वाइपर?
रसेल वाइपर का शरीर मोटा और 3-4.5 फीट लंबा होता है। यह भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसका जहर खून को तुरंत जमा देता है, जिससे तेज दर्द, सूजन और चक्कर शुरू हो जाते हैं। बिना इलाज के 30-60 मिनट में मौत हो सकती है। इसके नुकीले दांत हड्डियों तक पहुंचकर शरीर को सुन्न कर देते हैं।