Satna Satyam Shukla Golikand, Hatyakand News In Hindi | दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, सतना में चाय की दुकान पर मोबाइल छीनने को लेकर हुआ विवाद, संजय गांधी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
Satna Satyam Shukla Golikand
सतना शहर के बढ़ईया टोला में मोबाइल छीनने को लेकर उपजे एक विवाद में दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी, घायल अवस्था में सत्यम शुक्ला नाम के युवक को रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के मामा धीरेंद्र द्विवेदी धीरू ने बताया कि उनका भांजा सत्यम घर में था तभी उसके दोस्तों का फोन आया और उसे गणेश प्रतिमा दिखाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए,
इसी दौरान बढ़ईया टोला स्थित एक चाय की दुकान पर उनके भांजे और युवकों के बीच मोबाइल की छीना झपटी शुरू हो गई और जब सत्यम ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद उसके दोस्त उसका गला दबाने का प्रयास करने लगे जैसे ही युवकों की पकड़ थोड़ा सा ढीली हुई तो सत्यम ने भागने का भी प्रयास किया इस दौरान उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे युवकों ने पहले एक फायर किया,
जिससे वह बच निकला उसके बाद उन्होंने पकड़ कर उनके भांजे के सीने में गोली मार दी घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सतना से रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है जिस तरह से उसके दोस्तों ने उसे छाती में गोली मारी है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी गहरी दुश्मनी पाल रखी होगी.