Minister Pratima Bagri expressed displeasure over the poor quality of the newly constructed road by PWD: सतना । मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में निर्मित सड़क की घटिया गुणवत्ता पर तीव्र नाराजगी जताई। कोठी तहसील के पोड़ी-मनकहरी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जैसे ही सड़क पर पैर रखा, डामर की परत आसानी से उखड़ गई, जिससे निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई।
गौरतलब है कि लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का हाल ही में नवीनीकरण किया गया था, लेकिन डामर की परत न तो निर्धारित मोटाई की थी और न ही गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही थी। कई जगहों पर सड़क उखड़ती नजर आई, जो घटिया सामग्री के उपयोग का स्पष्ट संकेत थी।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया। इंजीनियर ने कुछ हिस्सों को अस्वीकृत बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन मौके की स्थिति पूरी सड़क के मानकों से विपरीत होने की गवाही दे रही थी।
मंत्री बागरी ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए मौके पर ही ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने और निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।राज्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। मंत्री के इस निरीक्षण और सख्त तेवरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर बहस छिड़ गई है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: shabdsanchi
Instagram: shabdsanchiofficial
YouTube: @shabd_sanchi
Twitter: shabdsanchi

