Site icon SHABD SANCHI

Satna Ramvan Basant Panchami Mela | रामवन में 5 दिवसीय बसन्तोत्सव मेला 3 फरवरी से

Satna Ramvan Basant Panchami Mela

Satna Ramvan Basant Panchami Mela

Satna Ramvan Basant Panchami Mela | Basantutsav Mela Satna MP: मध्य प्रदेश धार्मिक आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। यहां बाबा महाकाल से लेकर मैहर की माँ शारदा का मंदिर है। जहां करोडो नागरिक दर्शन के लिए आते हैं।

सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला रामवन बसन्तोत्सव मेला 3 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामपुर बघेलान की अध्यक्षता में गठित मेला आयोजन समिति द्वारा मेले की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं संबंधी तैयारी पूर्ण की जा रही है।

रीवा में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन जारी

रामवन मेले में पांच दिनों चलने वाले विविध सांस्कृतिक, पारम्परिक खेल, क्रीडा, स्पर्धा, कवि सम्मेलन सहित खेल तमाशों का भी आयोजन होगा। सरपंच ग्राम पंचायत मतहा मनीषा सिंह ने बताया कि रामवन में इस वर्ष दूर दराज के शहरों से झूले और कानपुर, झांसी तक से दुकानदार अपनी दुकानें यहां ला रहे हैं।

मौत का कुंआ, सर्कस, बडे झूले मेले का आकर्षण होगा। रामवन के पांच दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शुभारंभ 3 फरवरी को विधायक रामपुर बघेलान श्री विक्रम सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह द्वारा की जायेगी।

Exit mobile version