Site icon SHABD SANCHI

सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी काभाई अनिल बागरी गांजा तस्करी गिरफ्तार

अनिल बागरी सतना पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में गिरफ्तार

सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी गांजा तस्करी में गिरफ्तार

Satna Ganja Taskari News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो राजनीतिक हलकों में भूचाल ला रहा है। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri Brother Ganja Arrest Satna) के सगे भाई अनिल बागरी (Anil Bagri Ganja News) को 46 किलोग्राम गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है (46 KG Ganja Seizure Satna MP)। यह गिरफ्तारी मात्र पांच दिन पहले उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह (Pratima Bagri Ke Behnoi Ganja Taskari Me Giraftar) की गिरफ्तारी के बाद आई है, जिसने मंत्री के परिवार पर नशा तस्करी के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें कोरेक्स सिरप और गांजा दोनों शामिल हैं

प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ने 7-8 दिसंबर की दरम्यानी रात को मरौन्हा गांव (Marounha Village Satna) में पंकज सिंह के घर पर छापा मारा (Rampur Baghelan Police Raid Ganja)। घर के बाहर टिन शेड में रखी चार बड़ी धान की बोरियों को हटाने पर नीचे छिपे 48 पैकेटों में पैक 46 किलोग्राम 134 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे की अंतरराज्यीय बाजार मूल्य करीब 9.22 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में पंकज सिंह ने कबूल किया कि यह खेप अनिल बागरी और उनके जीजा शैलेंद्र सिंह राजावत ने 4 दिसंबर को एक एसयूवी कार (MH 49 BB 9699) में सप्लाई की थी. कार की कीमत 18 लाख रुपये है और यह शैलेंद्र सिंह की है। अनिल बागरी ने भी पूछताछ में स्वीकार किया कि शैलेंद्र के इशारे पर उन्होंने यह कंसाइनमेंट पंकज को डिलीवर की। इसके बाद सोमवार सुबह अनिल बागरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

रामपुर बघेलान थाने में एनएसडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 एवं 29 के तहत मुकदमा दर्ज (Case Number 1079/25 Rampur Baghelan)। दोनों आरोपी (अनिल बागरी और पंकज सिंह) को विशेष एनएसडीपीएस कोर्ट के जज शशिकांत वर्मा ने 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शैलेंद्र सिंह राजावत (उर्फ सिम्मू), जो अनिल का बहनोई है। वह फिलहाल उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद है।

प्रतिमा बागरी के जीजा बांदा जेल में बंद!

शैलेंद्र सिंह राजावत का नशा तस्करी में पुराना इतिहास है। 3 दिसंबर 2025 को बांदा जिले की नरेनी थाना पुलिस ने उसे 10 किलोग्राम 400 ग्राम गांजा और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था (Banda UP Ganja Arrest Dec 3)। इससे पहले सितंबर 2024 में सतना के सिंहपुर थाने ने उसे कोरेक्स कफ सिरप की तस्करी के मामले में पकड़ा था, जिसमें 5.5 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ (Corex Syrup Smuggling Rs 5.5 Crore Satna)। पुलिस का मानना है कि शैलेंद्र ही इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है, जो मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.

कांग्रेस ने मंत्री को घेरा

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (रैगांव विधायक, सतना जिला) पर सीधे कोई कानूनी आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन विपक्ष ने उनके परिवार को राजनीतिक संरक्षण देने का गंभीर इल्जाम लगाया है. पूर्व विधायक कल्पना वर्मा (रैगांव से कांग्रेस) ने कहा, “मंत्री अपने रिश्तेदारों को ढाल बनाकर अवैध कारोबार चला रही हैं। पहले बहनोई, अब भाई – यह संयोग नहीं, संरक्षण है” (Kalpana Verma Accuses Pratima Bagri Smuggling)। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर तंज कसा: “मोहन सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार खुलेआम तस्करी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गृह मंत्री से पूछें, अपराध का दलदल कितना गहरा होगा?”

मंत्री प्रतिमा बागरी ने खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल पर भड़क गईं। जब पत्रकार ने भाई की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, “जबरदस्ती की बात क्यों कर रहे हो? यह व्यक्तिगत मामला है” और गुस्से में चली गईं (Pratima Bagri Angry Media Reaction Video)। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके पिता जय प्रताप बागरी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने आंखों की सर्जरी का हवाला देकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रतिमा बागरी ने कहा आरोपी नहीं है मेरा भाई

गिरफ़्तारी के अगले दिन जब प्रतिमा बागरी से सवाल किए गए थे उन्होंने मीडिया पर ही मनघड़ंत खबर फैलाने का आरोप लगा दिया, जबकि उन्होंने आरोपी के साथ रक्षा बंधन पर फोटो शेयर की थी। इसपर उन्होंने कहा मैं तो हर किसी को राखी बांधती हूँ. हालांकि गिरफ्तार आरोपी मंत्री का भाई ही है.

मंत्री के पिता जय प्रताप बागरी के पांच संतानें हैं – अनिल (बड़ा बेटा), प्रतिमा, प्रियंका (शैलेंद्र से प्रेम विवाह), ऋषभ (बेटा) और एक अन्य बेटी। प्रतिमा बागरी 2023 विधानसभा चुनाव में कल्पना वर्मा को 36,060 वोटों से हराकर जीतीं और मोहन यादव कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री बनीं (

नशा मुक्त अभियान vs मंत्री परिवार की हकीकत

एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ को जोर-शोर से चला रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अगस्त 2025 में भोपाल में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा था, “नशे का कारोबार परिवार, समाज और देश को बर्बाद करता है। ठोस कार्रवाई जारी रहेगी”। हाल ही में धार्मिक नगरीयों में जागरूकता कैंपेन चलाए गए और सैकड़ों किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए.

दूसरी तरफ, सरकार के ही मंत्री के परिवार के सदस्य गांजा-कोरेक्स तस्करी में लगातार पकड़े जा रहे हैं (MP Ministers Relatives Drug Cases 2025)। विपक्ष का कहना है कि यह राजनीतिक संरक्षण का नतीजा है, जो अभियान को कमजोर कर रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री इस मामले की ऊपरी स्तर पर जांच कराएं।

एडिशनल एसपी प्रेमलाल धुर्वे के मुताबिक, जांच में और खुलासे हो सकते हैं। शैलेंद्र सिंह के नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा रही है, जिसमें अन्य राज्यों के लिंक भी शामिल हो सकते हैं

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version