Site icon SHABD SANCHI

सतना पुलिस ने अपराधी से केक कटवाकर पहनाई हथकड़ी

Satna police made the criminal cut a cake and then handcuffed him

Satna police made the criminal cut a cake and then handcuffed him

Satna police made the criminal cut a cake and then handcuffed him: सतना में जेल से छूटने के बाद केक काटकर जश्न मनाने और फायरिंग करने वाले आदतन अपराधी बाबू परिहार को पुलिस ने उसी के अंदाज में सबक सिखाया है। आरोपी को पकड़ने के बाद कोलगवां पुलिस ने उससे जेल लिखा केक कटवाया और उसके बाद उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया गया।

आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया है। बतादें कि इससे पहले बाबू परिहार ने जेल से रिहा होने के बाद नई बस्ती में सड़क पर अपने दोस्तों के साथ केक काटा था। इस दौरान उसने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे पर संज्ञान लेते हुए कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। सेलिब्रेशन के दौरान मौजूद उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version