Satna police caught big consignment of liquor: सतना। उत्तर प्रदेश के रामपुर से हरियाणा ले जाई जा रही करीब 2 करोड़ 20 लाख की महंगी शराब से भरे कंटेनर को सतना पुलिस ने शहर के बगहा बाईपास से नए वर्ष के पहले दिन पकड़ा। इसमें पुलिस ने कंटेनर सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कंटेनर में अलग-अलग कंपनियों की महंगी शराब की बोतलों से भरी पेटी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
नई वर्ष के मौके पर होने वाली पार्टी को देखते हुए पूरे शहर से लेकर जिले भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। ऐसे में नए वर्ष में सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा बाईपास में एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब ले जाने की सूचना पुलिस को मुखर द्वारा प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को पकड़ा और जब कंटेनर के दस्तावेज की मांग की गई तो उसमें सामने आया कि इस कंटेनर में शराब लोड है और यह शराब उत्तर प्रदेश के रामपुर से हरियाणा जा रही थी जिसमें करीब 875 पेटी शराब अलग-अलग कंपनियों की लोड की गई थी।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए कंटेनर को जप्त कर थाने लाया और थाने लाकर कंटेनर में लोड शराब को बाहर निकलवाया और शराब की पेटियों की गिनती की जिसमें 875 पेटी अलग-अलग कंपनियों की महंगी शराब की बोतल थी जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 20 लाखरुपये है वहीं जब्त कंटेनर की कीमत 50 लाख है।
पुलिस ने इस पूरे मामले में कंटेनर चालक विनोद कश्यप उम्र करीब 50 वर्ष जो यूपी के बरेली का निवासी है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसमें यह सामने आया कि रूट चार्ट और परमिट ना होने की वजह से आपकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और यह भी तहकीकात की जा रही है कि आखिर यह शराब रूट चार्ट या फिर किसी और तरीके से सतना लाई जा रही थी।