Site icon SHABD SANCHI

सतना सांसद थप्पड़ कांड, कांग्रेस-बीजेपी का प्रदर्शन, जीतू ने कहा करो एफआईआर नही तो 50 हजार लोगो के साथ आउॅगा

सतना। एमपी के सतना में सांसद गणेश सिंह के थप्पड़ की गूंज ने सियासत को गर्मा दिया है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मुस्तैद है। सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा स्वयं उस क्रेन ऑपरेटर को लेकर सांसद गणेश सिंह के खिलाफ एफआईआर करवाने के लिए पुलिस कार्यायल पहुचे तो वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन करके सतना पुलिस को चेतावनी दे दिए है, कि अगर सांसद पर एफआईआर नही होती है तो वे 50 हजार लोगो को लेकर सतना पहुचेगे, हांलाकि सीएसपी ने इस पर सीधा सरल जबाब देते हुए कहा कि आपका स्वागत है। यह मामला सोशल मीडिया में तेजी के साथ सामने आ रहा है।

कांग्रेस-भाजपा का प्रदर्शन

इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस ने धरना देकर चेतवनी दिया तो भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोलगवां थाने पहुंच गए। जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा व प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सुनियोजित तरीके से सांसद गणेश सिंह की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी और सीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि सच सामने आ सके और राजनीतिक दबाव से पुलिस को मुक्त किया जा सके।

यह था मामला

सरदार पटेल जंयती के अवसर पर सतना में आयोजित की गई ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह ने क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को तब थप्पड़ लगा दिए, जब क्रेन न सिर्फ अटक गई बल्कि सांसद के उतरने के दौरान क्रेन का बैंलेंस बिगड़ गया था। जिससे क्रेन में सवार सांसद ने ऑपरेटर पर अपना हॉथ लहरा दिए। इसका वीडियों वायरल होते ही राजनैतिक हलचल तेज हो गई।

पीड़ित पति-पत्नी ने कहा

इस विवाद मामले का पीड़ित नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उसे कुछ अज्ञात लोग जबरदस्ती ले गए और दबाव डालकर सांसद गणेश सिंह के पक्ष में बयान दिलवाया गया। वह अपने बयानों पर पलट करते हुए कहा कि मैं डर और दबाव में था, मुझसे जो कहलवाया गया, वह सच्चाई नहीं थी। तो वही पीड़ित की पत्नी फूलमती कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि लगातार धमकियाँ मिल रही हैं और परिवार भय के माहौल में है।

Exit mobile version