Site icon SHABD SANCHI

सतना में महिला के पेट से निकला ढाई किलो का बालों का गुच्छा, 6 माह से झेल रही थी असहनीय दर्द, प्रेग्नेंसी के दौरान लगी बाल खाने की लत

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को बाल खाने की आदत हो गई। यह लत ऐसी लगी कि वह खुद के बालों को खाने के साथ ही आसपास पड़े दूसरों के बालों को भी खा लेती थी। उम्मीद थी कि प्रेग्नेंसी के बाद यह आदत छूट जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बच्चे को जन्म देने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। नतीजा यह हुआ कि कुछ समय बाद पेट में दर्द होने लगा और लगातार उल्टियां भी होने लगीं। हालात ऐसे हो गए कि भोजन करना भी मुश्किल हो गया। जिसके बाद परेशान होकर महिला डॉक्टर के पास पहुंची। अल्ट्रासाउंड में सामने आया कि उसके पेट में बालों का गुच्छा बना हुआ है। उसका आमाशय बालों से पूरी तरह से भर चुका था। बालों के गुच्छे का आकार आमाशय की तरह ही हो गया था। डॉक्टर ने चेकअप के बाद महिला के पेट का ऑपरेशन कर बालों का करीब ढाई किलो का गुच्छा निकाला।

Also Read : अनसूटेबल घोषित शासकीय सहित दो नर्सिंग कॉलेज सील, नए सिरे से किया जायेगा भौतिक सत्यापन

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लगी लत
जानकारी के मुताबिक 25 साल की यह महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसके तीन बच्चे हैं। जिसमें से पहला बच्चा 5 वर्ष, दूसरा 2 साल और तीसरा बच्चा 5 महीने का है। दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को बाल खाने की लत लगी थी। महिला को छह महीने से पेट में असहनीय दर्द था। उल्टी होने के साथ ही उसका आहार भी काफी कम हो गया था। महिला ने पहले बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित सतना जिले के चित्रकूट में सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के जानकीकुंड अस्पताल पहुंची। जहां उसके पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें पेट में बालों का गुच्छा होने का पता चला।

Also Read : रीवा में 48 डिग्री के पार गया पारा, नौतपा के पांचवे दिन भी जारी रहा सूर्यदेव का प्रकोप, भीषण तपन में झुलसते रहे लोग

ऐसी हालत में हो सकती थी मौत
महिला का ऑपरेशन करने वाली सीनियर सर्जन डॉ. निर्मला गेहानी के मुताबिक महिला बीते 6 महीने से तकलीफ में थी। उसे लगातार उल्टियां होने के साथ ही उसकी डाइट भी काफी कम हो गई थी। ऐसी हालत में उसकी मौत भी हो सकती थी। उसकी अल्ट्रासाउंड में पेट में बालों का गुच्छा होने की बात सामने आई। उसका आमाशय बालों से पूरी तरह से भर चुका था। हमारी टीम ने महिला के पेट का ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा बाहर निकाला। बालों के गुच्छे का आकार बील्कुल आमाशय की तरह हो गया था। डॉ. निर्मला ने कहा, ‘मेडिकल भाषा में इस प्रकार के केस को ट्राइकोमेज्योर कहा जाता है। आमतौर पर इस प्रकार के काफी रेयर होते हैं।

Exit mobile version