Site icon SHABD SANCHI

सतना में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में मेयर योगेश ताम्रकार ने गया गीत ‘संदेशे आते हैं…

Satna Mayor Yogesh Tamrakar sang the song

Satna Mayor Yogesh Tamrakar sang the song

Satna Mayor Yogesh Tamrakar sang the song: सतना के धवारी तिराहे पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें मेयर योगेश ताम्रकार ने गीत ‘संदेशे आते हैं’ गाकर श्रोताओं को सुनाया। कार्यक्रम में जबलपुर से आईं सारेगामापा की प्रतिभागी दीपा विश्वकर्मा, जूनियर ग्रुप के विजेता संचित तिवारी के साथ-साथ सतना के स्थानीय कलाकार अजय सेन, सत्येंद्र पांडेय और सतीश तिवारी ने देशभक्ति गीत गाए।देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सतना जिले के शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मेयर के इस अनूठे अंदाज की सराहना की। बतादें कि, यह आयोजन एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा की ओर से पिछले 9 सालों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कराया जा रहा है। आयोजन में चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version