सतना में शादी का झांसा देकर शोषण, राजभाषा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार

Man arrested in Satna in marriage fraud and sexual exploitation case

Assistant Director of Official Language Department arrested in Satna: सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का वादा करके लंबे समय तक एक महिला का शारीरिक शोषण करने के आरोप में केंद्रीय राजभाषा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर को सागर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मूल रूप से मैहर का रहने वाला है और वर्तमान में सागर में पदस्थापित था। आरोपी रामकिंकर सोनी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है।

पूर्व में वह सतना में भी पदस्थ रहा था। सतना में पदस्थापना के दौरान आरोपी ने अपने एक सहकर्मी की पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं। उसने महिला से शादी का झांसा देकर उसके पति से तलाक करवाया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा। जब पीड़िता ने रिश्ते को वैवाहिक रूप देने की मांग की तो आरोपी वादे से मुकर गया। उसने महिला को गाली-गलौज की, धमकियां दीं और फिर अपना तबादला सागर करवा लिया। परेशान होकर पीड़िता ने 22 दिसंबर को सतना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *