सतना। जिस कुर्सी में बैठ कर हर दिन राजस्व का काम कलेक्ट्रेट का कर्मचारी पूरा कर रहा था, उसी कुर्सी में काम करते हुए कर्मचारी की मौत का बुलावा आ गया और वह कुर्सी से नीचे गिरकर मौत की नींद सो गया। यह घटना एमपी के सतना जिला कलेक्ट्रेट परिसर के रघुराजनगर तहसील कार्यालय की हैं। मृतक कर्मचारी की पहचान संजय मिश्रा के रूप में की गई हैं। वे सेक्शन राइटर के पद पर कार्यरत थे। उन्हे ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत होना सामने आ रहा है।
हर दिन की तरह लगे हुए थें काम में
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे संजय मिश्रा कार्यालय में सरकारी काम में लगे हुए थें, इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे कुर्सी पर बैठे-बैठे ही बेहोश होकर गिर पड़े। वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारी उनकी मदद करते हुए न सिर्फ उठाया बल्कि अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परिक्षण के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिए।
अभी 3 साल का था नौकरी सेवाकाल
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सेक्शन राइटर संजय मिश्रा 59 वर्ष के थे। 3 साल नौकरी के बचे थे। संजय मिश्रा पहले से ही हार्ट पेशेंट थे। उनकी एंजियोप्लास्टी पहले भी हो चुकी थी। उनके साथ काम करने वाले कर्मकचारियों का कहना था कि श्री मिश्र एक कर्मठ, सरल और जिम्मेदार कर्मचारी थें। कर्मचारी की मौत पर कलेक्ट्रेट में शोक रहा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
