Satna News: सतना कलेक्टर ने पीएम केयर के बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटे उपहार और दिया मार्गदर्शन

Satna Collector celebrated Diwali

Satna Collector celebrated Diwali with PM Care children: सतना। दीपावली के पावन अवसर पर सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और उनकी धर्म पत्नी नमामि सोनकिया ने शुक्रवार को पीएम केयर योजना के बच्चों के बीच जाकर खुशियाँ बांटी और उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाया।

इसे भी पढ़ें : Rewa RES में बड़ा खुलासा: ईई ने सेवा पुस्तिका बदलकर की कूटरचना, सरनेम बदलने और संपत्ति छिपाने का आरोप प्रमाणित

कलेक्टर निवास में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कलेक्टर दंपत्ति ने उपस्थित बच्चों को स्नेह और दुलार देते हुए उन्हें बैग, बॉटल, चॉकलेट और मिठाई जैसे उपहार वितरित किए। कलेक्टर दंपत्ति ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं और उन्हें पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बच्चों से उनकी शिक्षा, कैरियर निर्माण, स्वास्थ्य, जीवन की संभावनाओं और ‘उड़ान’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बच्चों की रुचि के अनुसार उनके कैरियर निर्माण हेतु विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और ख्यातिनाम मेंटर्स (सलाहकार) को बच्चों के साथ संबद्ध करें।

इस आत्मीय आयोजन के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजीव सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी सहित कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। कलेक्टर दंपत्ति की इस पहल ने पीएम केयर के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और उनकी दीपावली को खास बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *