Head-on collision between two bikes in Satna : सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के जसो-दुरेहा मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुए भीषण हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकें एक खतरनाक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।मृतकों की पहचान सुरदहा निवासी धर्मेंद्र कोल (28) और बमुरहिया निवासी रवि कुशवाहा (30) के रूप में हुई है। दोनों रात में अपने-अपने गांव घर लौट रहे थे।
हादसे में धर्मेंद्र कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने तत्काल डायल-112 पर सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गंभीर रूप से घायल रवि को पहले नागौद अस्पताल ले जाया गया, वहां से सतना जिला अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां बुधवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए हैं और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग उठाई है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
