Satish Shah Death News: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया को बड़ा झटका लगा है। मशहूर हास्य अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah Death News) का शनिवार दोपहर 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया (Mumbai Hinduja Hospital)। 74 साल के सतीश लंबे (Satish Shah Death Reason) समय से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे और नियमित डायलिसिस पर थे। हाल ही में कोलकाता में उनका किडनी ट्रांसप्लांट सफल हुआ था (Satish Shah Kidney Transplant ), लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से वे बच नहीं सके। रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा (Satish Shah Funeral)
लंच के दौरान अचानक गिरे, अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित
अभिनेता के करीबी दोस्त और कॉमेडियन जॉनी लीवर ने बताया कि सतीश शाह दोपहर में लंच कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े । उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जॉनी ने दुखी मन से कहा,
40 साल पुरानी दोस्ती थी। रोज़ बात होती थी। घर आना-जाना था। आज भी फोन करने वाला था। ये खबर सुनकर विश्वास नहीं हो रहा। इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है। उनकी हँसी और काम हमेशा याद आएगा।”
आखिरी सेल्फी: अब और हैंडसम लग रहा हूँ”
मृत्यु से कुछ घंटे पहले ही सतीश शाह ने फिल्मकार विवेक शर्मा के साथ एक सेल्फी शेयर की थी उसमें वे मुस्कुराते हुए कह रहे थे: देखो, 20-22 किलो वजन घट गया है। अब तो मैं और हैंडसम लग रहा हूँ!”
विवेक शर्मा ने बताया कि सुबह तक दोनों रील्स शेयर कर रहे थे। दोपहर 1:30 बजे लंच के दौरान ही हादसा हुआ। वे नवंबर से नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना बना रहे थे
सतीश शाह की पत्नी मधु शाह (डिजाइनर) 1972 से उनके साथ थीं। दुखद बात यह है कि उनकी मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है, इसलिए उन्हें अभी तक पति की मौत की खबर नहीं दी गई है ।

