मुख्यमंत्री ने शहडोल के ब्यौहारी में बनाए गए सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का किया शुभारंभ, जानिए क्या है खास

Sarsi Island Resort inaugurated

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को शहडोल के ब्यौहारी ब्लॉक में बनाए गए सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का शुभारंभ किया। इस रिसॉर्ट को मध्य प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने बाण सागर डैम के बैक वॉटर पर बनाया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हमारे शहडोल का ये सरसी आइलैंड अंडमान निकोबार से कम नहीं है। इसके शुरू होने से यहां अब पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। बतादें कि इसका निर्माण 352 करोड़ की लागत से किया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी कॉलेज का नाम शहीद गोविंद नारायण मिश्रा के नाम पर रखने के साथ ही शहीद की पत्नी को भी प्रदेश सरकार नौकरी देगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान करीब 31 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से पूरे हुए 22 विकास कार्याें का लोकार्पण किया। वहीं करीब 352 करोड़ रु की लागत के 40 विकास कार्याें का भूमिपूजन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *