Sarkari Naukari: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Cochin Shipyard Limited

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भर्ती आई है, BE-BTech वाले अप्लाई कर सकते हैं.

Sarkari Naukari Live: CSL यानि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अलग-अलग स्ट्रीम के ड‍िप्‍टी मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है. मैकेनिक,इंस्ट्रुमेंटल, एलेक्ट्रिकल और IT डिग्री वाले कैंडिडेट्स इसके लिए अप्‍लाय कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन प्रोसेस 15 नवंबर से स्टार्ट है, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और अप्‍लाय कर सकते हैं।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती

  • पोस्ट: ड‍िप्‍टी मैनेजर
  • नवंबर ऑफ़ पोस्ट: 5
  • एप्लीकेशन स्टार्ट: 15 नवंबर 2023
  • लास्ट डेट: 11 दिसंबर 2023
  • फीस: 1000 रूपए

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

कैंडिडेट्स को रिलेटेड ट्रेड में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्‍स के साथ डिग्री धारक होना चाहिए। इसके अलावा 7 सालों का वर्किंग एक्‍सपीरिएंस अनिवार्य है। इसके अलावा पोस्‍ट वाइस डिजाइरेबल क्‍वालिफिकेशंस अलग-अलग हैं।

ऐज लिमिट

आवेदन के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 35 साल निर्धारित किया गया है। इसमें OBC उम्‍मीदवारों को 3 साल और दिव्‍यांग उम्‍मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगा।

फीस :
अप्‍लाई करने के लिए 1000/- रुपये की non-refundable फीस जमा करनी होगी। SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

सैलरी :
चयनित उम्‍मीदवारों को E2 ग्रेड के तहत 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिलेगी।

प्रोसेस ऑफ़ सलेक्शन (Process of Selection:):
उम्‍मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और पर्सनल इंटरव्‍यू से होकर गुजरना होगा। शॉर्टलिस्‍ट होने पर कैंडिडेट को अपने वर्क एक्‍सपीरिएंस का एक power point presentation भी देना होगा।

ऐसे करें अप्‍लाय :

  • ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं।
  • पहले अपना वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • इसके बाद अप्‍लाय लिंक पर जाकर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करनी होंगी।
  • फीस जमा करने के बाद फाइनल सब्मिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *