सरबजीत के हत्यारे की हत्या हो गई! आरोप भारत पर लगे

Amir Sarfaraz Tamba Murder: पाकिस्तान की जेल में कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh) की हत्या करने वाले आरोपी आमिर सरफराज तांबा ( Amir Sarfaraz Tamba) की हत्या हो गई. लाहौर के सनंत नगर में रहने वाला आमिर सरफराज तांबा दो बंदूकधारियों द्वारा गोलियों ने भून डाला गया. अज्ञात लोगों ने उसे उसके घर के अंदर ही घुसकर मार डाला। भरे शहर में हत्यारे की हत्या हुई तो पाकिस्तान सरकार को झटका लगा और अपनी नकमियाबी छुपाने के लिए पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने भारत सरकार पर तांबा की हत्या करवाने का आरोप लगा दिया। लेकिन पाकिस्तान के कुछ वरिष्ठ अफसरों ने ये भी दावा किया है कि तांबा ज़िंदा है.

कौन है आमिर सरफराज तांबा

पाकिस्तान का रहने वाला आमिर सरफराज तांबा ने लाहौर के लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को मार डाला था. बेक़सूर सरबजीत सिंह को पाकिस्तान आर्मी ने भारतीय जासूस बता जेल में रखा था और दिन रात उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर देते थे. साल 2013 में इसी जेल में सज़ा काट रहे तांबा और उसके साथी मुदस्सर ने सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके कुछ दिनों बाद तांबा जेल से छूट गया था.

पाकिस्तानी मंत्री ने भारत पर क्या आरोप लगाए

इस मामले में पाकिस्तान के आतंरिक मंत्री मोहसिन नकवी का कहना है कि तांबा की हत्या के मामले में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें भारत भी शामिल होगा। पहले भी यहां कुछ हत्या की घटनाओं में भारत सीधे तौर पर शामिल था. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है. और इस घटना पर भारत की संलिप्तता पर कहना जल्दबाज़ी भी होगी।

दावा: ज़िंदा है तांबा

एक तरफ पाकिस्तान सरकार तांबा की मौत के पीछे भारत की भूमिका का आरोप भी लगा रही है दूसरी तरफ पाकिस्तान के अधिकार और मीडिया तांबा के ज़िंदा होने का दावा कर रहे हैं. पाकिस्तान के SSP ऑपरेशंस लाहौर, सैयद अली रजा ने Don अख़बार को दिए इंटरव्यू में बताया कि तांबा ज़िंदा है लेकिन बुरी तरह घायल है. ऐसे में प्रश्न उठता है कि अगर तांबा ज़िंदा है तो कहां है? और इलाज के लिए उसे कहां ले जाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *