Sara Tendulkar Net Worth: सारा तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की सुपुत्री है। सारा तेंदुलकर को न केवल पिता(sachin tendulkar’s daughter) की पहचान से जाना जाता है बल्कि उन्होंने अपनी पहचान भी बनाई है। अपने स्टाइल और अलग करियर के कारण भी सारा तेंदुलकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर के लाखों फॉलोअर्स हैं। हालांकि सारा तेंदुलकर का परिवार खेल जगत से जुड़ा है लेकिन सारा ने न ही क्रिकेट की राह चुनी है और ना ही बॉलीवुड की बल्कि उन्होंने अपने लिए एक अलग ही करियर तैयार कर लिया है।
सारा तेंदुलकर क्या करती हैं?
जी हां, सारा तेंदुलकर रजिस्टर्ड एसोसिएट न्यूट्रीशनिस्ट है और स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में अपना करियर (sara tendulkar eduaction) बना रही हैं। सारा सोशल मीडिया के माध्यम से कई हेल्थ और पोषण से जुड़े प्रोडक्ट को प्रमोट भी करती है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से मॉडलिंग, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसिंग और बिजनेस वेंचर्स में भी सक्रिय है। सारा तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया प्रमोशन और बिजनेस वेंचर से हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। हालांकि धीरे-धीरे सारा तेंदुलकर फैशन और मॉडलिंग में भी अपनी पहचान बना रही हैं।
और पढ़ें: करोड़ों की मालकिन सारा अली खान को पसंद है सादगी से रहना
बता दे सारा तेंदुलकर ने हाल ही में ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। यह इस अलग क्षेत्र में उनकी एंट्री है और युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल निवेश का उदाहरण। इसके अलावा सारा तेंदुलकर अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में भी शामिल हैं वह सोशल मीडिया के माध्यम से अलग अलग ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन (sara tendulkar instagram profile) करती है और फैशन,ब्यूटी और हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पादों का प्रमोशन कर रही हैं। सारा तेंदुलकर की अपनी खुद की वेबसाइट भी हैं जहां वे फैशन और स्वास्थ्य सुझाव और वार्षिक प्लानर बेचती हैं।
सारा तेंदुलकर की कमाई के स्रोत (sara tendulkar net worth)
सारा तेंदुलकर मॉडलिंग और ब्रांड एंब्रोसमेंट से हर महीने लाखों रुपए कमाती हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसिंग से भी वे विभिन्न स्पॉन्सर्ड पोस्ट और कोलैबोरेशन से अच्छी खासी कमाई कर रही है। इसके अलावा उनकी वेबसाइट पर वार्षिक प्लानर भी बिकते हैं जो उनकी पर्सनल ब्रांड का हिस्सा है। इसके साथ ही सारा तेंदुलकर ई क्रिकेट फ्रेंचाइजी और ओनरशिप की संभाल रही है जिसकी अपनी ब्रांड वैल्यू और आय है। कुल मिलाकर सारा तेंदुलकर 1 माह में 50 लाख से 1 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेती है। हालांकि उनके पिता सचिन तेंदुलकर की संपत्ति अरबों में है परंतु सारा अपनी मेहनत और अपने क्रिएटिव वेंचर से अपनी पहचान बना रही है।