Sara Tendulkar Dating Whom : बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में एक बात तो बिल्कुल फ़िक्स है कि जहां ग्लैमर होगा, वहां गॉसिप तो होना ही है! और जब बात क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर की हो, तो मसाला भरपूर बनेगा। सारा फैशन और सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं,तो उनकी हर पोस्ट, हर स्टोरी पर फैंस की नजर लगी रहती है। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ!

सारा की इंस्टा स्टोरी ने दिया ज़ोर का झटका
हालहि में सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सीक्रेट डेट पर जाने का कैप्शन लगाया था । जिसके बाद से सब बस यही सोच रहे थे कि आखिरकार सारा डेट पर किसके साथ गई थीं? क्योंकि भारतीय क्रिकेटर गिल तो फिलहाल भारतीय टीम के साथ हैं, तो क्या सारा की लाइफ में किसी नए शख़्स की एंट्री हो गई है?
सारा की सीक्रेट डेट का सबसे बड़ा ट्विस्ट
अब जानिए इस कहानी का असली वाला ट्विस्ट! तो जिस कैप्शन को देख कर फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि सारा किसी क्रिकेटर या बॉलीवुड हीरो के साथ रोमांटिक डेट पर गई हैं,तो असल में वो किसी और के साथ ही थीं। और यह कोई और नहीं, बल्कि उनकी प्यारी नानी थीं!
क्यों लगा न झटका
जी हां, वही नानी, जो 1950 के दशक में इंग्लैंड से भारत आई थीं और जिन्होंने ‘My Passage to India’ नामक किताब भी लिखी है। सारा और उनकी नानी का रिश्ता बेहद खास है, और यह सीक्रेट डेट इस बात का सबूत है कि सारा को अपने परिवार से भरपूर प्यार है।
फैशन क्वीन सारा तेंदुलकर
इस सीक्रेट डेट की पिक जब सारा ने पोस्ट की तो सारा की स्टाइल और क्लास ने फैंस का दिल जीत लिया।हर बार की तरह इस बार भी वह अपने ग्लैमरस लेकिन एलिगेंट लुक से सारा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। उनकी नानी के साथ वाली तस्वीर को देखकर यह भी साफ हो गया कि सारा मॉडर्न होने के साथ ही अपने परिवार और संस्कृति से भी जुड़ी हुई हैं।
सारा की अगली डेट पोस्ट पर रहेंगी सबकी नजरें!
अब देखना दिलचस्प होगा कि सारा अगली बार अपनी सीक्रेट डेट को लेकर क्या पोस्ट करती हैं?क्या वो फिर से किसी सीक्रेट डेट के बारे में स्टोरी डालकर फैंस को कंफ्यूज कर देंगी? या फिर इस बार सच में गिल के साथ कोई तस्वीर वायरल हो जाएगी?