Sara Ali Khan Net Worth: करोड़ों की मालकिन सारा अली खान को पसंद है सादगी से रहना

Sara Ali Khan Net Worth

Sara Ali Khan Net Worth: सोशल मीडिया पर सारा अली खान का चर्चा एक बार फिर से छिड़ गया है। जी हां, हाल ही में सारा अली खान ने अपना 30 वां जन्मदिन (sara ali khan age) मनाया और इस जन्मदिन पर सारा अली खान ने किया कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से हर जगह उनकी चर्चा छिड़ गई है। जी हां, करोड़ो की जायदाद की मालकिन सारा अली खान अपने जन्मदिन पर किसी ब्रांडेड ड्रेस में नही बल्कि सफेद चिकनकारी कुर्ता सफेद चूड़ीदार और पिंक लहरिया दुपट्टा पहने हुए दिखाई दी। इतनी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सारा अली खान ग्लैमर और फैशन के बजाय सादगी और भावनात्मक जुड़ाव को कितनी तरजीह देती हैं।

Sara Ali Khan Net Worth
Sara Ali Khan Net Worth

सोशल मीडिया में क्यों चर्चा में हैं सारा अली खान

जी हां, इन वायरल होते फोटोस में सारा अली खान (sara ali khan birthday look) ने एकदम सादा सा परिधान धारण किया हुआ है। उनके गले में सोने की चेन में शिव जी का लॉकेट दिखाई दे रहा है ,माथे पर टिका है जिससे साफ पता चलता है कि उन्होंने अपना जन्मदिन भगवान शिव की पूजा कर मनाया है। अपने जन्मदिन पर सारा अली खान ने जिस प्रकार का लुक चुना वह प्रशंसकों के लिए एक बेहद बड़ा बदलाव था। बिना किसी ग्लैमर और बिना किसी ब्रांडेड पोशाक के केवल साधारण सा यह जोड़ा सारा अली खान को अन्य बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस से अलग बना रहा था।

सारा अली खान की नेटवर्थ

बात करें सारा अली खान के नेटवर्थ की तो सारा अली खान पटौदी (sara ali khan pataudi) परिवार की वारिस हैं। पटौदी परिवार देश का एक जाना माना शाही परिवार है। ऐसे में करोड़ों की जायदात की मालकिन सारा अली खान अपने बलबूते पर भी 55 करोड़ की संपत्ति(sara ali khan net worth) कमा चुकी है। इसके अलावा सारा अली खान के पास है अपना खुद का घर और गाड़ियों का कलेक्शन भी है। वही पटौदी परिवार (pataudi palace) की वारिस होने के नाते सारा अली खान के नाम पर अच्छी खासी जमीन जायदाद भी रजिस्टर्ड है। कुल मिलाकर करोड़पति और शाही परिवार की वारिस होने के बावजूद भी सारा अली खान एक साधारण सी जीवन शैली अपनाती है। नवाबों के परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद भी सारा अली खान आध्यात्मिक को महत्व देती है।

और पढ़ें: मुसलमानों को भी खूब भा रही है महावतार नरसिम्हा

बात करें सारा अली खान की आध्यात्मिकता की तो सारा अली खान अपने अलग अंदाज और संस्कारों के लिए जानी जाती है। भले ही उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ है परंतु वे पारंपरिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई है। वह तीर्थ स्थलों की यात्राएं करती है, पर्व त्योहार में सम्मिलित होती है। किसी एक धर्म की तरफ झुकाव ना रखते हुए वह सभी धर्म को बराबरी की नजरों से देखती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन सारा अली खान केदारनाथ की यात्रा और बद्रीनाथ की यात्रा पर दिखाई देती है। कई बार गंगा घाट पर बैठी धार्मिक आयोजन में उनकी भागीदारी देखने को मिलती है तो कई बार बनारस के घाटों पर सारा अली खान पूजा करते हुए दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *