Site icon SHABD SANCHI

रीवा में भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण

Bharat Raksha Manch in Rewa

Bharat Raksha Manch in Rewa

Sapling plantation done on the foundation day of Bharat Raksha Manch in Rewa: भारत रक्षा मंच रीवा इकाई ने स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत सौदामिनी नर्सिंग कॉलेज परिसर में वृहद पौधारोपण आयोजन किया।

संस्था की संरक्षिका प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व कोठी अधीक्षक शिवानंद शर्मा, क्षेत्रीय संगठन प्रमुख डॉ. सरोज और कॉलेज संचालिका उषा त्रिपाठी की उपस्थिति में नर्सिंग छात्राओं ने पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। प्रत्येक छात्रा ने अपने या अपने माता-पिता के नाम पर पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डॉ. सरोज सोनी ने छात्राओं को मेडिटेशन कराया, जबकि मंजीत राखरा, लीना साहू, सुनील द्विवेदी और आशीष सोनी ने स्वस्थ जीवन शैली पर प्रेरक उद्बोधन दिया। आयोजन में संस्था के पदाधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं।

Exit mobile version