Site icon SHABD SANCHI

रीवा में वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान करने आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

United Front demonstrated in Rewa

United Front demonstrated in Rewa

Sanyukt Morcha demonstrated in Rewa: भेदभावपूर्ण तरीके से आशा एवं पर्यवेक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान रोके जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के आह्वान आज रीवा सहित प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश में 29 जुलाई 2023 को भोपाल में विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित महासम्मेलन में सीएम द्वारा आशा एवं पर्यवेक्षकों के लिए एक हजार रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी। वहीं 2 अगस्त 2023 को इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विधिवत आदेश भी जारी किया गया था। लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद भी इसका भुगतान नहीं किया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो, वो अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठेंगे।

Exit mobile version