Site icon SHABD SANCHI

SANJU SAMSON: खराब फॉर्म का भुगता खामियाजा, टीम से हुए बाहर!

सैमसन (SANJU SAMSON), जोकि पहले 30 सदस्यीय संभावित लिस्ट में शामिल थे, उनको अंतिम सूची से बाहर कर दिया गया,,,,

NEW DELHI: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। वहीं, भारत में घरेलू क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के बाद अब 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। जिसके लिए केरल टीम का ऐलान हो गया है। भारत के दमदार ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को विजय हजारे के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

पहले शामिल फिर बाहर

यह कदम केवल उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल करने के आंतरिक निर्णय के बाद उठाया गया है, जिन्होंने टूर्नामेंट से पहले तैयारी शिविर में भाग लिया था। सैमसन (SANJU SAMSON) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमटी) 2024-25 में केरल का नेतृत्व किया, जहां वे अपने 6 मैचों में से चार जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। सैमसन (SANJU SAMSON), जोकि पहले 30 सदस्यीय संभावित लिस्ट में शामिल थे, उनको अंतिम सूची से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – ‘मेरी जरूरत नहीं तो गुडबाय’ ASHWIN के संन्यास पर क्या बोल गए हिटमैन!

साउथ अफ्रीका सीरीज में गरजे थे SANJU SAMSON

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टी20 शतक लगाने वाले सैमसन सैयद मुश्ताक अली के नेतृत्व में केरल के लिए 6 में से पांच मैचों में एक अर्धशतक सहित केवल 135 रन ही बना सके। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन ने एसोसिएशन को पत्र लिखकर कैंप के लिए अपनी अनुपलब्धता बताई थी। लेकिन केसीए ने अपने मूल फैसले पर कायम रहने का फैसला किया है।

सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता

सीनियर बल्लेबाज सचिन बेबी भी एसएमएटी के दौरान लगी चोट के कारण अनुपलब्ध हैं। इसलिए बल्लेबाज सलमान निजार को 50 ओवर की खेल के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं कर्नाटक टीम में मनीष पांडे का नाम शामिल नहीं किया गया है। खराब फॉर्म के चलते संजू को टीम में जगह नहीं मिल सकी। ऐसे में उनका जल्द वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है।

Exit mobile version