Sanjivani Scheme News: आम आदमी पार्टी अब चलाएंगी संजीव योजना

Sanjivani Scheme News: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्ली में उनकी सरकार फिर से बनी तो 60 साल से ऊपर के लोगों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ लॉन्च की जाएगी.

यह भी पढ़े : Igor Kirillov: रुसी जनरल की हत्या का गुनहगार पकड़ा गया !

Sanjivani Scheme vs Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत ‘यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य  योजना का लाभ दिल्ली वासियों को नहीं मिलता . सत्ता धारी आम आदमी पार्टी ( AAP ) की सरकार ने इसे राजधानी में लागू नहीं होने दिया है . विधानसभा की घोषणा से ठीक पहले , AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘आयुष्‍मान भारत’ की काट के लिए ‘संजीवनी योजना’ लाने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आगामी चुनाव में जीत के बाद AAP की सरकार बनी तो 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है.

केजरीवाल ने बुधवार को ‘ संजीवनी योजना ‘ की घोसणा करते हुए कहा , ‘दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है.’

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1869292462977487041

कब से शुरू होंगी संजीव योजना ?

केजरीवाल ने रामायण के प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि ‘ जब लक्षमण जी मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे .आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीव योजना लेकर आई है . इस योजना के तहत सरकारी और गैर- सरकारी , सभी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का फ्री इलाज किया जाएगा . इसमें ना कोई अमीर ना कोई गरीब देखा जाएगा और ना ही कोई लिमिट होगी.’

आयुष्मान योजना से कितनी अलग है संजीवनी योजना

AAP की प्रस्तावित ‘ संजीवनी योजना ‘ के तहत , 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसमें सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों का भेद नहीं रहेंगा . केजरीवाल के अनुसार, इलाज पर अधिकतम खर्च की कोई सीमा नहीं होगी.

‘आयुष्मान भारत’ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत, 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज मिलता है. AB PM-JAY के अंतर्गत, पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. यह टॉप-अप उनके लिए होगा, और उन्हें इसे 70 वर्ष से कम आयु के अन्य परिवार के सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा.

विधानसभा चुनाव से पहले, केजरीवाल एक के बाद एक योजनाओं के पिटारे खोल रहे हैं. इससे पहले, उन्होंने ऑटो वालों के लिए बीमा और उनकी बेटी की शादी की योजना की घोषणा की थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *