Sanjay Verma : महाराष्ट्र के नए डीजीपी नियुक्त हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा

Sanjay Verma : महाराष्ट्र के नए डीजीपी का प्रभार आईपीएस संजय वर्मा (Sanjay Verma) को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा (Sanjay Verma) को केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला (DGP Rashmi Shukla) के तबादले का आदेश दिया था। डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से महाराष्ट्र कैडर के तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय वर्मा संजीव कुमार सिंघल और उनके बैचमेट रितेश कुमार इस दौड़ में थे। लेकिन इन सब में से संजय वर्मा को महाराष्ट्र डीजीपी की कमान सौंपी गई।

कौन हैं वरिष्ठ आईपीएस Sanjay Verma ?

आपको बता दें आईपीएस संजय वर्मा (Sanjay Verma) 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे फिलहाल महाराष्ट्र में डीजी ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के पद पर कार्यरत थे। वे अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को लेकर पिछले कुछ समय से राजनीतिक दलों में माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक के पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले( Nana patole) ने उन पर भाजपा के इशारे पर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया था। हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निष्पक्ष रहने को कहा था।

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) का प्रभार कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया। संजय वर्मा (Sanjay Verma) इससे पहले देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) सरकार के दौरान कोल्हापुर रेंज के महानिरीक्षक और महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) में चार साल तक मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के पद पर कार्यरत रहे थे। डीजी के पद पर पदोन्नति के बाद उन्हें डीजी लीगल एंड टेक्निकल बनाया गया था।

Read Also : http://Maharashtra Election : चुनाव से ठीक पहले एक्शन मोड में चुनाव आयोग, महाराष्ट्र की डीजीपी के स्थानान्तरण के आदेश

मुख्य सचिव से तीन नाम मांगे गए थे।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी (Shivsena UBT) की मांग पर एक दिन पहले ही राज्य की मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को हटा दिया था। आपको बता दें इसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य की मुख्य सचिव से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल मांगा था। नाम भेजे जाने के बाद चुनाव आयोग ने संजय कुमार वर्मा (Sanjay kumar Verma) को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है। कांग्रेस ने कहा था कि जब तक रश्मि शुक्ला हैं, राज्य में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएंगे। पार्टी ने आयोग को दो बार ज्ञापन सौंपा था। रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को इसी साल जनवरी में डीजीपी बनाया गया था। इसके बाद जून में वे रिटायर हो रही थीं लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *