संजय टाइगर रिजर्व सीधी में पहली बार पर्यटकों के सामने आया बाघ ‘टी-47’

Sanjay Tiger Reserve Sidhi

Tiger ‘T-47’ appeared in front of tourists for the first time in Sanjay Tiger Reserve Sidhi: सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में शनिवार को बाघ ‘टी-47’ पहली बार पर्यटकों के सामने आया है। पर्यटकों ने टी-47 का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

टी-47 की दहाड़ और चाल ने वहां मौजूद सभी लोगों को आकर्षित किया। अब तक संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटक सिर्फ ‘टी-28’ और उसके शावकों को ही देख पाते थे। संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी के अनुसार, रिजर्व में बाघों की संख्या 22 से अधिक है। कुछ बाघ पर्यटकों के सामने आते हैं। टी-47 स्वभाव से एकांतप्रिय है। टी-47 की पहली सार्वजनिक उपस्थिति ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को उत्साहित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *