Site icon SHABD SANCHI

Sanjay Raut on Sharad Pawar : पवार ने शिंदे को दिया अवॉर्ड, संजय राउत को एतराज, प्रियंका बोली- ‘गद्दार…’ 

Sanjay Raut on Sharad Pawar : महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाढ़ी की नींव हिलने लगी हैं। अब राज्य में शिवसेना उद्धव गुट और शरद पवार की एनसीपी के बीच सियासी टकरार देखने को मिल रही है। आज जब वरिष्ठ राजनेता के रूप में शरद पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया तो संजय राउत ने इसपर पलटवार कर दिया। संजय राउत ने कहा कि ऐसे अवॉर्ड तो बेचे और खरीदे जाते हैं। इसके साथ ही संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को गद्दार भी कह दिया। 

संजय राउत के बयान पर मचा घमासान | Sanjay Raut on Sharad Pawar

शरद पवार के एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, संजय राउत ने शरद पवार और एकनाथ शिंदे की नजदीकी पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपने बयान में सवाल किया कि आखिर शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को क्यों सम्मानित किया? अब शिवसेना (एनबीटी) के नेता जहां संजय राउत के बयान को सही बता रहें हैं तो वहीं शरद पवार की पार्टी के नेता शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं को राजनीतिक सलाह दे रहें हैं कि हर चीज को राजनीति के चश्मे से न देखें। 

संजय राउत ने शिंदे को कहा ‘पार्टी तोड़ने वाला’

दरअसल, संजय राउत ने सवाल किया, “एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की पार्टी ‘शिवसेना’ को तोड़ने का काम किया है ऐसे व्यक्ति को आखिरकार शरद पवार कैसे सम्मानित कर सकते हैं।” इसके बाद यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया। अब इस मामले में शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एंट्री कर ली है।

प्रियंका चतुर्वेदी बोली – शिंदे गद्दार | Sharad Pawar Controversy

शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे को गद्दार कह दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे पर हमला करते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़ने का काम किया है। वह एक गद्दार हैं और ऐसे में अगर शरद पवार एकनाथ शिंदे को सम्मानित कर रहे हैं तो सवाल यह उठता है कि क्या वह उनकी गद्दारी को सम्मानित करना चाहते हैं? अगर शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को गद्दारी से जुड़ा हुआ कोई अवार्ड दिया होता तो उस पर सवाल नहीं उठते लेकिन यहां पर तो शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को जिस तरह से सम्मान दिया उस पर तो सवाल पूछे ही जाएंगे।”

‘सम्मानित किया तो किसी को आपत्ति क्यों ‘

वहीं, शरद पवार की पार्टी के सांसद भास्कर भागरे ने शरद पवार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “शरद पवार ने जिस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया वह एक गैर सरकारी संस्था का कार्यक्रम था और शरद पवार महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति के एक बड़े नेता हैं। ऐसे में अगर शरद पवार ने एक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया भी तो उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”

MVA गठबंधन पर मंडरा रहा खतरा 

बता दें कि शरद पवार का एकनाथ शिंदे के साथ यह झुकाव महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ा रहा है। ऐसे में महाविकास आघाड़ी गठबंधन का टूटना तय माना जा रहा है। वहीं अब संजय राउत का शरद पवार के खिलाफ बयान देना गठबंधन के बिखरने को और अधिक बल दे रहा है। फिलहाल शिवसेना उद्धव गुट और शरद पवार के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Also Read : Jammu IED Blast on Army : जम्मू में Loc के पास IED विस्फोट, दो सैन्यकर्मी शहीद

Exit mobile version