Site icon SHABD SANCHI

Sanjay Raut on PM Modi : ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर संजय राउत बोले – ‘भाजपा को हटाकर सुरक्षित होंगे लोग’

Sanjay Raut on PM Modi : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर समुदायों को बाँटने का आरोप लगाते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया। उनके इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग पहले से ही सुरक्षित हैं। भाजपा को हटाकर लोग और अधिक सुरक्षित हो जाएंगे।

संजय राउत का मोदी पर हमला (Sanjay Raut on PM Modi)

बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कांग्रेस पर समुदायों को बाँटने का भी आरोप लगाया था। अब पीएम मोदी के इसी बयान पर विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता संजय राउत का रिएक्शन आया है। शनिवार को एएनआई से बातचीत के दौरान कहा संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हम सभी सुरक्षित हैं।

देश के सभी लोग पीएम के नहीं – संजय राउत

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut on PM Modi) ने कहा, “प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने की क्या जरूरत पड़ गई है? ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यहां काम नहीं आया तो अब ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारा लाया गया है। वह किसे एकजुट और सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं? क्या राज्य और देश के सभी लोग आपके नहीं हैं? हम महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं। भाजपा को हटाकर हम और अधिक सुरक्षित रहना चाहते हैं।”

एमवीए बिन पहिए की गाड़ी – पीएम मोदी (Sanjay Raut on PM Modi)

दरअसल, पीएम मोदी ने महाविकास आघाड़ी पर कटाक्ष किया था। पीएम मोदी ने कहा था, “विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक। ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस पर लड़ाई चल रही है। राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को लूटना है। एमवीए की सरकार विकास में बाधा पैदा करती है।”

जब पीएम ने कहा- ‘एक हैं तो सेफ हैं’

धुले में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सभी आदिवासी समुदाय को बाँटना चाहती है। उन्होंने आगे कहा था, “कांग्रेस ने धार्मिक समुदाय के साथ इस तरह की साजिश की तो देश का विभाजन हुआ। अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही है। भारत के लिए इससे बड़ी कोई साजिश नहीं हो सकती। जब तक आप एकजुट रहेंगे तब तक आप मजबूत रहेंगे। एक हैं तो सेफ हैं।”

20 को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना

महाराष्ट्र में पहली बार दो बड़े गठबंधन के बीच चुनाव होने जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने गुट बना लिए हैं। दोनों ही दलों के गुटों में महाराष्ट्र की विभाजित पार्टियां शामिल हैं। कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी चुनाव लड़ेगी। वहीं भाजपा के महायुति गठबंधन में अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना चुनाव लड़ेगी। 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

Also Read : Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Exit mobile version