Sanjay Raut To PM Modi : महाराष्ट्र में फिल्म छावा को लेकर राजनीति अभी भी जारी है। संभाजी महाराज पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद संजय राउत भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी को संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा देखने की सलाह दे डाली। संजय राउत ने पीएम मोदी की मानसिकता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम मोदी को छावा देखनी चाहिए और फिर साबित करें कि एमएस गोलवलकर ने जो लिखा है वह गलत है।
हम सावरकर में विश्वास करते हैं | Sanjay Raut to PM Modi
शनिवार को संभाजी महाराज पर ओवैसी के बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान संजय रावत ने ओवैसी के साथ-साथ पीएम मोदी को भी खरी खोटी सुनाई। संजय रावत ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी की विचारधारा अलग है। हम भी वीर सावरकर में विश्वास करते हैं।” इसके बाद संजय रावत ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “कोई नहीं बता सकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानसिकता क्या है?
‘PM Modi साबित करें गोलवलकर गलत थे’
संजय रावत ने कहा पीएम मोदी की मानसिकता को कोई नहीं जान सकता है कि क्या है। पीएम मोदी ने अपनी पार्टी से जुड़ी कई फिल्मों का विपणन किया, फिर चाहे वह ताशकंद फाइल्स हो, कश्मीर फाइल्स हो, छावा हो या द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर हो। संजय रावत ने कहा अगर पीएम मोदी को लगता है कि एमएस गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं तो पीएम मोदी की यह जिम्मेदारी है कि वह फिल्म छावा देखें और साबित करें कि गोलवलकर ने जो भी लिखा है वह गलत है।
ओवैसी के इस बयान से शुरू हुआ विवाद
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत आरएसएस नेता एमएस गोलवलकर ने अपनी किताब बंच ऑफ थॉट्स में संभाजी महाराज के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही ओवैसी ने यह भी दावा किया कि वीर सावरकर ने भी अपने हिंदुत्व विचारक में संभाजी महाराज के सबसे बुरे शब्दों का प्रयोग किया था। ओवैसी कैसी बयान की बात संजय रावत ने पीएम मोदी से कहा है कि वह ओवैसी को गलत साबित करते हुए गोलवलकर के विचारधारा को भी गलत साबित करें। इस दौरान संजय रावत ने यह भी कहा कि वह भी पीएम मोदी की तरह वीर सावरकर में विश्वास रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि वीर सावरकर ने कभी भी संभाजी महाराज का अपमान नहीं किया था। इसलिए पीएम मोदी गोलवलकर को गलत साबित करें।
भाजपा मंत्री ने की PM Modi की सराहना
बता दे कि ओवैसी के बयान के बाद दिल्ली के भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा में भी शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। सिरसा ने कहा, “वीर सावरकर ने देश की सेवा किया उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। कोई अगर उनकी देश-सेवा को धर्म के आधार पर तौलता है तो यहै उसकी विचारधारा है। सावरकर की तरह ही छत्रपति शिवाजी महाराज भी हमारे देश का गौरव है।” उन्होंने वीर सावरकर की देश के लिए की गई भूमिका को उजागर करने के लिए पीएम मोदी की भी सराहना की।
Also Read : बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक : BLA ने पाक सेना को बम से उड़ाया, 214 सैनिक मारने का दावा