Site icon SHABD SANCHI

Sanjay Raut Defends Arvind Sawant : संजय राउत का स्पष्टीकरण – ‘इंपोर्टेड माल’ मतलब बाहर से आई हैं…

(Sanjay Raut Defends Arvind Sawant : महाराष्ट्र में शाइना नाना चुड़ासमा को लेकर राजनीति गर्म है। विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत के बयान पर सियासी बयानबाजी हो रही है। अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल वाले बयान पर जहां सत्ता पक्ष हमलावर है। वहीं शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता संजय राउत अरविंद सावंत के बचाव में उतर आए हैं। संजय राउत ने ‘इंपोर्टेड माल’ शब्द का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस शब्द से किसी का अपमान करना नहीं जुआ है। अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ कहने का मतलब था कि बाहर से आई हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत ये कहना चाह रहे थे कि शायना एनसी बाहर से आई हैं और वह आयातित माल हैं।

संजय राउत ने किया अरविंद सावंत का बचाव (Sanjay Raut Defends Arvind Sawant)

महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता अरविंद सावंत के बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सीधी बयानबाजी देखने को मिल रही है। सत्ता पक्ष जहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी को महिला विरोधी बता रही है तो विपक्ष भी स्पष्टीकरण देने से पीछे नहीं हट रहा। अरविंद सावंत के शाइना नाना चुड़ासमा को इंपोर्टेड माल बताने पर संजय राउत ने उनका बचाव किया। संजय राउत ने कहा कि उनके बयान से किसी का अपमान नहीं हुआ है। सत्ता पक्ष जानबूझ कर बड़ा इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है।

शायना एनसी आयातित माल हैं – सजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut Defends Arvind Sawant) ने कहा, “अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट नेता शायना एनसी बाहर से आई हैं और वह ‘आयातित माल’ हैं। अगर वह ‘आयातित माल’ हैं, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है? ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’।”

सोनिया गाँधी को क्या कहते थे ये ? – (Sanjay Raut Defends Arvind Sawant)

संजय राउत ने अरविंद सावंत का बचाव करते हुए सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा जाता था? जो अब बोल रहे हैं उन्हें एक बार इतिहास देखना चाहिए…अगर कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है…इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।”

मैंने महिलाओं का सम्मान किया – अरविंद सावंत

वहीं खुद अरविंद सावंत ने भी अपने बयान का स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी शाइना एनसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने केवल इतना कहा था कि जो भी बाहरी व्यक्ति है, वह यहां काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वालों कीहंगामा मचाने की आदत है। उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और अपने विरोधियों पर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Also Read : Maharashtra CM Eknath Shinde : ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर भड़के सीएम शिंदे ‘बालासाहेब जिंदा होते तो मुंह तोड़ देते’

Exit mobile version