Site icon SHABD SANCHI

संजय राउत ने चुनावी हार के लिए पूर्व CJI चंद्रचूड़ को ठहराया जिम्मेदार

SANJAY RAUT

SANJAY RAUT

Sanjay Raut on DY Chandrachud: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जो भी कुछ हुआ है, उसके लिए पूर्व सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम बड़ा मुद्दा है. इस नतीजे को रहने दीजिए, लेकिन फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराएं और फिर हमें ऐसा नतीजा लाकर दिखाइए।

Sanjay Raut on DY Chandrachud: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने पूर्व सीजेआई डी. वाई चंद्रचूड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राज्य में महाविकास अघाड़ी की हार के लिए पूर्व सीजेआई को जिम्मेदार ठहराया है.

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत ने चुनाव प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन का आव्हान करते हुए महाराष्ट्र में फिर से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम बड़ा मुद्दा रहा है. इस नतीजे को रहने दीजिए, लेकिन फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराएं और फिर हमें ऐसा नतीजा लाकर दिखाइए।

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं. हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई भी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. संजय राउत ने ये टिप्पणी अपने पहले बयान के बाद की है. जिसमें उन्होंने महायुति गठबंधन पर सीटों की चोरी का आरोप लगाया था।

महाराष्ट्र चुनाव में 235 सीटें जीती महायुति ने

बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने विधानसभा चुनाव में मात्र 20 सीटें ही जीत पाई है. जबकि एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है. महायुति ने महाराष्ट्र में 235 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है, जबकि महाविकास अघाड़ी ने महज 49 सीटें जीती हैं.

Exit mobile version