RBI New Governor : राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा Sanjay Malhotra को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। मल्होत्रा अब मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। बता दें, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है। संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे। बता दें कि संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे। इससे पहले वे ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात थे। साल 2022 में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) का निदेशक नामित किया था।
नवनिर्वाचित आरबीआई गवर्नर काफी अनुभवी हैं। RBI New Governor
संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को आरबीआई के नए गवर्नर का पदभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल अगले 3 साल का होगा। संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर होंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक का काम केंद्रीय निदेशक मंडल देखता है और ऐसे में संजय मल्होत्रा को इस काम का लंबा अनुभव है, इसलिए वे आरबीआई गवर्नर की रेस में सबसे आगे थे। संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही स्तरों पर वित्त और कराधान का लंबा अनुभव है। अपने मौजूदा कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से जुड़ी नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।
Also Read: उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष।
संजय मल्होत्रा ने कहां से शिक्षा हासिल की?
अब अगर संजय मल्होत्रा की शिक्षा की बात करें तो संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पिछले 30 सालों में मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। संजय मल्होत्रा जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव हैं। टैक्स कलेक्शन में हाल ही में आए उछाल को हासिल करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
कैसा रहा शक्तिकांत दास का कार्यकाल? RBI New Governor
अब मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की बात करें तो उनका कार्यकाल बेहद शानदार रहा। शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए। महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि शक्तिकांत दास करीब 6 साल तक आरबीआई के गवर्नर रहे। उन्होंने उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। संजय मल्होत्रा के पास अब शक्तिकांत दास द्वारा शुरू किए गए सुधारों को आगे बढ़ाने और नई नीतियों के जरिए देश की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी।