7 साल बाद Sanjay Leela Bhansal की ‘Padmaavat’ सिनेमाघरों में फिर देगी दस्तक, इस दिन री-रिलीज होगी फिल्म

Sanjay Leela Bhansal Film 'Padmaavat' re-released

Sanjay Leela Bhansal Film ‘Padmaavat’ re-released: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज भी दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज है। वहीं, इस फिल्म को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जी हां, साल 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की यह फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है।

इस दिन री-रिलीज होगी फिल्म ‘पद्मावत’

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ भी 11 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद इसके दोबारा रिलीज होने से सभी काफी खुश थे। इसी बीच अब शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) को इसकी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है। viacom18studios ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) का पोस्टर शेयर किया है और जानकारी दी है कि यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म की कहानी और शानदार एक्टिंग के लोग हुए मुरीद

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) में 13वीं सदी की रानी पद्मावती और मेवाड़ के महारावल रतन सिंह की कहानी दिखाई गई है। इसके साथ ही फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की कहानी भी है। रानी पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण, महारावल रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर और अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं। इस फिल्म (Padmaavat) की कहानी और शानदार अभिनय ने लोगों का खूब दिल जीता। दीपिका, शाहिद और रणवीर के किरदारों को पर्दे पर बखूबी पेश किया गया है। रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने दुनियाभर में 585 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *