Sanjay Gandhi Hospital is facing shortage of ward boys: रीवा शहर में स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। जहां पूरे विंध्य क्षेत्र से मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। रीवा का यह अस्पताल हमेशा चर्चा में रहता है। कभी विवादों को लेकर तो कभी उपचार में लापरवाही के कारण सुर्ख़ियों में रहता है। इन दिनों यह अस्पताल वार्ड बॉय की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते परिजनों को वार्ड बॉय का काम करना पड़ रहा है। अस्पताल में अक्सर परिजनों को स्ट्रेचर धकेलते हुए या हाथ में मरीज को चढ़ाई गई बॉटल को पकड़े देखा जा सकता है।
वार्ड बॉय की कमी से जूझ रहा रीवा का संजय गांधी हॉस्पिटल

Sanjay Gandhi Hospital is facing shortage of ward boys