Rewa के 24 लाख नागरिको को डिप्टी CM देने जा रहे सौगात, Bhopal के Hamidia Hospital की तरह बनेगा ‘इमरजेंसी मेडिसीन कैम्पस’

Sanjay Gandhi Hospital Emergency Medicine Campus

Sanjay Gandhi Hospital Emergency Medicine Campus | रीवा के नागरिको के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा (Sanjay Gandhi Hospital) में भोपाल के हमीदिया हास्पिटल की तरह इमरजेंसी मेडिसीन कैम्पस बनायें जिसमें रोगियों को सभी आवश्यक सुविधाएं और उपचार सुविधा उपलब्ध हो सके।

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि Rewa Super Specialty Hospital ने बहुत कम समय में गंभीर रोगियों के उपचार में अपना नाम स्थापित कर लिया है। ह्मदय रोगियों के उपचार के लिए यहां शीघ्र ही नई लीनेक मशीन उपलब्ध करायी जा रही है।

इस अस्पताल के 400 विस्तर में विस्तार किये जा रहे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करायें। कैंसर के उपचार के लिए भी आधुनिक मशीन मगायी जा रही है। कैंसर यूनिट का निर्माण कार्य पूरा होते ही नवीन मशीन स्थापित कर दी जायेगी।

पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया जारी

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया जारी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता हो जायेगी। उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के नवीन ओपीडी भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में संचालक चिकित्सा सेवा डॉ. अरूण श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, संजय गांधी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *