Rewa Medical College News In Hindi: रीवा स्थित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी हॉस्पिटल के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो गई, इसकी MRU अर्थात मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रिसर्च यूनिट बन गई है, इस उपलब्धि को हासिल कर उसने भोपाल स्थित एम्स संस्थान को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में जहाँ इसे पहला स्थान मिला है, वहीं सेंट्रल ज़ोन के रिसर्च संस्थानों में इसका स्थान तीसरा है, जबकि यह यूनिट देशभर की दसवीं बेस्ट यूनिट है।
मधुमेह की दवा की खोजने का प्रयास
इस रिसर्च यूनिट में डाक्टर्स और शोधकर्ता कई महत्वपूर्ण अनुसंधान कर रहें हैं, इसी में एक प्रमुख रिसर्च है डायबिटीज की बीमारी पर, अर्थात मधुमेह की दवा को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, इसमें उन्हें कुछ सफलता भी प्राप्त हुई है। बता दें यहाँ की रिसर्च टीम मधुमेह को लेकर अनुसंधान कर रही है, जिसके तहत उन्होंने चूहों पर कुछ प्रयोग किए हैं, जो सफल रहें हैं। इसीलिए आशा की जा सकती है कि निकट भविष्य में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
क्या है MRU
एमआरयू एक ऐसी इकाई है जो पूरे देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञों को एक साथ लाती है, जिसके कारण वह मेडिकल के क्षेत्र में नए अनुसंधान कर सकें। पूरे देश में लगभग 118 मेडिकल डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट हैं, जो मेडिकल के क्षेत्रों में नए अनुसंधान करते हैं, इनमें से एक एमआर यूनिट रीवा में भी है, जो श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी हॉस्पिटल से संबंधित है, जहाँ पर डॉक्टर और उनकी रिसर्च टीम बीमारियों के लिए नए मेडिसिन पर रिसर्च करती हैं। रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज स्थित रिसर्च यूनिट को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की बेस्ट रिसर्च यूनिट का पुरस्कार मिला, जबकि वह भारत की 10 वीं सबसे बेस्ट रिसर्च यूनिट है।