The Bhootni Release Date: संजय दत्त और मौनी रॉय अपनी फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। द भूतनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें डर और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस के चेहरे का रंग उड़ सकता है, दरअसल द भूतनी फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है, आइए बताते हैं कि अब ये फिल्म कब रिलीज होगी।
द भूतनी फिल्म नई रिलीज डेट
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी फिल्म द भूतनी के पोस्टपोन होने की जानकारी दी, उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है…भूतनी के आने की नहीं…वो कब आएगी…कैसे आएगी….ये सिर्फ वही जानती है…लगा था 18 अप्रैल को आएगी…लेकिन अब आ रही है 1 मई को…तैयार रहना।” संजय दत्त ने साफतौर पर बता दिया कि भूतनी फिल्म अब 18 अप्रैल को नहीं, बल्कि 1 मई को रिलीज होगी।
क्यों हुई पोस्टपोन
संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म भूतनी की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है, जहां पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, वहीं अब ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वैसे मेकर्स द्वारा फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है, इस वजह से मेकर्स क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट को आगे खिसका दिए हैं।
द भूतनी स्टार कास्ट
हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी में संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ कई और बेहतरीन कलाकार हैं, अभिनेता सनी सिंह और पलक तिवारी भी लीड रोल में दिखाई देंगें। सिद्धांत सचदेव इस फिल्म को निर्देशित किया है, जो अब 1 नई को आ रही है।