Site icon SHABD SANCHI

MP: छतरपुर में सफाईकर्मी ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, नौकरी और पैसे का दिया लालच

chhatarpur news

chhatarpur news

Chhatarpur News: वार्ड नंबर 21 के निवासी भइयन संतल, पिता बखता संबल, ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज बुंदेला ने कहा कि पिछले 6 महीनों से भोपाल के कुछ लोग छतरपुर में धर्मांतरण के प्रयास कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

Chhatarpur Hindi News: छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मी ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के कुछ लोग ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाकर बाइबिल रखने और चर्च जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

वार्ड नंबर 21 के निवासी भइयन संतल, पिता बखता संबल, ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मोहल्ले की प्रेमवती मांझी डेविड, उनकी बेटी नीलम मांझी डेविड, संजय डेविड और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया कि ये लोग लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं।

शिकायत के अनुसार, 15 जून की सुबह 10 बजे कुछ लोग उनके घर आए और कहा कि देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाकर बाइबिल और प्रभु यीशु की तस्वीर लगाएं। यह भी कहा गया कि चर्च न जाने पर प्रभु ईसा की नाराजगी से अनिष्ट हो सकता है।

लालच और दबाव के आरोप

भइयन ने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा, 3 हजार रुपये और बाइबिल की किताब दी गई। उनके अनुसार, मोहल्ले के अन्य गरीब परिवारों को भी चिकित्सा सुविधाओं और आर्थिक लाभ का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बजरंग दल का विरोध

बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज बुंदेला ने कहा कि पिछले 6 महीनों से भोपाल के कुछ लोग छतरपुर में धर्मांतरण के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बमीठा और बच्चा जेल के पास ऐसे मामलों का जिक्र किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो संगठन स्तर पर कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने कहा जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि कोई औपचारिक शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version