Site icon SHABD SANCHI

Sandeshkhali Incident: भाजपा महिला टीम को दो बार संदेशखाली में रोका,हुई तीखी बहस!

Sandeshkhali Incident

Sandeshkhali Incident

Sandeshkhali Incident: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में स्थित संदेशखाली में महिलाओं के साथ टीएमसी नेताओं द्वारा यौन शोषण के आरोपों के बाद से ही मामला गरमाया हुआ है और किसी भी तरह से शांत होता नहीं दिख रहा.इस दौरान दो बार बीजेपी की महिला नेताओं को संदेशखाली जाकर पीड़ित महिलाओं से मिलने पर रोका गया है.

भाजपा सांसद और पुलिस के बीच तीखी बहस.

पीड़ित महिलाओं से मिलने भाजपा की महिला टीम जब संदेशखाली पहुंची तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया।इस महिला टीम का प्रतिनिधित्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी कर रही थी.उन्हें रोकने की वजह से पुलिस प्रशासन और उनके बीच तीखी बहस भी हुई.ऐसा दूसरी बार हुआ है इससे पहले भी 16 फरवरी को केंद्रीय मंत्री और महिला सांसदों को रोका गया था.

संदेशखाली पहुंची NHRC की टीम

इन सब के दरमियान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम संदेशखाली पहुँच गयी है और महिलाओं से बात करने को तैयार है.

Also read: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का अनावरण कर दिया है।

भाजपा का संदेशखाली पर वीडियो वायरल

भाजपा ने 22 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.लगभग 22 मिनट के इस वीडियो में संदेशखाली की महिलाएं अपना दुःख बयां कर रही थी.इसमें महिलाएं बता रही हैं कि किस तरह से उन्हें जबरदस्ती उठा के ले जाया जाता था और उनके साथ यौन शोषण किया जाता था.उन्हें रात में बुला लेते थे.शिबू हाजरा इन महिलाओं को उठवाकर ले जाता था.

दो गिरफ्तार,मुख्य आरोपी फरार

बलात्कार के आरोपी शिबू हाजरा,शाहजहां शेख और उत्तम सिंह सरदार मुख्य हैं.इनमे से शिबू हाजरा और उत्तम सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.साथ ही 18 अन्य गिरफ्तारियां भी हुई हैं लेकिन मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी तक फ़रार है। हालाँकि संदेशखाली के लोगों का कहना है कि वो कहीं नहीं गया है.यहीं है.

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version